DUBAI में वाहन चालकों के लिए नई अपडेट जारी की गई है। इस बात की जानकारी दी गई है कि रविवार 2 फरवरी को L’Étape Dubai Cycling Race 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसलिए कुछ रोड को तत्कालीन रूप से बंद रखा जाएगा।
RTA ने जारी किया अपडेट
बताते चलें कि Roads and Transport Authority (RTA) के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि इस दिन 5 मुख्य रोड को बंद रखा जाएगा। इनमें Oud Metha Road, Dubai-Al Ain Road, Sheikh Zayed bin Hamdan Road, Expo Road और Lahbab Street को शामिल किया गया है। यह रेस Dubai Design District से 6.30am में शुरू होने वाला है और 101km का डिस्टेंस कवर किया जाएगा।
इस रेस के अंत तक वाहन चालकों को अलर्नेटिव रूट जैसे कि Ras Al Khor Road और Emirates Road के इस्तेमाल का सुझाव दिया गया है। वहीं तय समय से कुछ देर पहले ही अपनी जर्नी शूर करें ताकि किसी भी कारण से परेशानी का सामना न करना पड़े।