रमजान के दौरान स्कूल टाईमिंग में किया जाने वाला है बदलाव
संयुक्त अरब अमीरात में रमजान के दौरान स्कूल टाईमिंग में बदलाव की घोषणा की गई है। बुधवार को Knowledge and Human Development Authority (KHDA) ने इस बात की घोषणा की है कि रमजान के दौरान स्कूल टाईमिंग 5 घंटे से अधिक नहीं होना चाहिए। KHDA के Director of Permits, Shamma Al Mansouri
ने इस बात की जानकारी दी है कि रमजान के दौरान इन नियमों का पालन जरूरी है।
अधिकारी के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि स्कूल टाइमिंग की ड्यूरेशन 5 घंटे से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं शुक्रवार को स्कूल 12pm तक फिनिश हो जानी चाहिए।
12 मार्च से शुरू हो सकता है रमजान
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि ओमान में 12 मार्च से रमजान शुरू हो सकता है। इस दौरान बच्चों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका ख्याल रखना जरूरी है। कुछ स्कूल की टाईमिंग सोमवार से गुरुवार 7.45am से शुरू होने वाली है और 12.45pm तक चलने वाला है।