भारतीय प्रवासियों के लिए अच्छी खबर
संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले भारतीय प्रवासियों के लिए सरकार ने अच्छी खबर सुनाई है। दरअसल भारतीय कर्मचारियों के लिए एक नए इंश्योरेंस स्कीम की घोषणा की गई है। खुद दुबई दूतावास ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी है।
बताते चलें कि Life Protection Plan (LPP) नामक इस स्कीम को 1 मार्च से लागू किया गया है। यह बताया गया है कि 2.27 million blue-collar कामगारों को रोजगार से जुड़े अधिक बेनिफिट्स नहीं मिल पाते हैं।
हालांकि कई कंपनियों के द्वारा कर्मचारियों के लिए एक्सीडेंट या एक्सीडेंट से हुई मृत्यु के लिए मुवावाजे की सुविधा होती है लेकिन कामगार की प्राकृतिक मृत्यु में उनके परिजनों को किसी तरह की सेवा नहीं प्रदान की जाती है।
कितना मिलेगा मुआवजा?
अगर कर्मचारी Dh72 का एनुअल प्रीमियम वाली पॉलिसी लेता है तो उसे Dh75,000 मुआवजा दिया जाएगा। Dh50 का एनुअल प्रीमियम वाली पॉलिसी लेता है तो उसे Dh50,000 मुआवजा दिया जाएगा। Dh37 का एनुअल प्रीमियम वाली पॉलिसी लेता है तो उसे Dh35,000 मुआवजा दिया जाएगा।
भारतीय दूतावास की पहल के बाद लिया गया फैसला
यह एक बेहद ही गंभीर मुद्दा है क्योंकि जब कभी कामगार की प्राकृतिक मृत्यु होती है तो अधिकतर कंपनियां अपने ऊपर किसी तरह की जिम्मेदारी नहीं लेती हैं। उनके परिजनों को किसी भी तरह की कोई आर्थिक सहायता नहीं मिलती है। यही कारण है कि भारतीय दूतावास ने यूएई की blue-collar workers रिक्रूट करने वाली कंपनियां और दो इंश्योरेंस प्रोवाइडर्स से मीटिंग कर भारतीय कामगारों के हक में नया फैसला लिया है।