संयुक्त अरब अमीरात के दुबई के शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मकतूम ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा है जिसे हम सबको ही नहीं बल्कि जिन तक यह संदेश पहुंच रहा है उन्हें गंभीरता पूर्वक सोचना चाहिए.
दुबई के शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मकतूम ने कहा है कि जो भी व्यक्ति संयुक्त अरब अमीरात के अंदर या बाहर हैं और किसी कंपनी को रिप्रेजेंट करते हैं या बिजनेस मैन है या इंडिविजुअल हैं तब भी वह अगर कुछ राशि दान कर सकते हैं तो वह दान करें.
इस राशि के उपयोग संयुक्त राष्ट्र वर्ल्ड फूड प्रोग्राम और फूड बैंकिंग नेटवर्क में खाने के सप्लाई के लिए प्रयोग किया जाएगा ताकि पूरे दुनिया भर में कोई भी व्यक्ति इस रमजान के महीने में भूखा ना सोए.
संयुक्त अरब अमीरात के शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मकतूम ने इसे मानवीय मूल्यों के आधार पर एक मिशन के तौर पर लेने के लिए लोगों से आह्वान किया है.
Companies, businessmen & individuals inside and outside the UAE are invited to donate. We will work with the UN World Food Programme & food banking networks to deliver food parcels to disadvantaged communities during the holy month of Ramadan. Join us in our humanitarian mission.