चल रहे आंतरिक मीटिंग के अनुसार अब सऊदी अरब में सारे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की समीक्षा की गई है और सऊदी अरब के द्वारा जारी किए गए तिथि 17 मई से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के ऊपर से प्रतिबंध हटाने की पहल पर ठोस कदम उठाए गए हैं.
इस मामले को लेकर सऊदी अरब की जनरल एविएशन सिविल अथॉरिटी ने भी सारे वायुयान कंपनियों से प्रोटोकॉल बनाने और उसको अमल में लाने के लिए कहा है खासकर सऊदी एयरलाइंस इस पूरे मामले में अहम रोल अदा करेगा.
सऊदी एयरलाइंस नई नियमावली को बनाएगा और अन्य एयरलाइंस के साथ संबंध में स्थापित करेगा.
#الخطوط_السعودية تبحث الاستعدادات لعودة #الرحلات_الدولية الشهر المقبلhttps://t.co/Rgi5aDECjC pic.twitter.com/LcjraCWPBk
— أخبار 24 (@Akhbaar24) April 10, 2021
पिछले कुछ दिनों से फिर से सऊदी अरब में कोरोनावायरस के नए मामले थोड़े ही सही लेकिन घट रहे हैं लेकिन इसे सऊदी अरब के द्वारा लगाए गए सर प्रोटोकॉल को कारण माना जा रहा है.
उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसका अधिकारी बयान पर नए प्रोटोकॉल जारी किए जाएंगे.