107 कैदियों को क्षमादान दिया
UAE के 50th National Day के मौके पर Sheikh Hamad bin Mohammed Al Sharqi, Supreme Council Member and Ruler of Fujairah ने 107 कैदियों को क्षमादान दिया है। उनके अच्छे बर्ताव को लेकर यह फैसला लिया गया है।
फिर से नई जिंदगी शुरू करने और अपने परिवार के साथ रहने का मौका मिलेगा
बताते चलें कि कैदियों को फिर से एक नई जिंदगी शुरू करने का मौका दिया गया है। Major General Mohammed Ahmed bin Ghanem Al Kaabi, Commander-in-Chief of Fujairah Police ने शेख का शुक्रिया अदा किया है। उन्हें फिर से नई जिंदगी शुरू करने और अपने परिवार के साथ रहने का मौका मिलेगा।