पर्यावरण संबंधी नियमों में किया गया है बदलाव
नए वर्ष के मौके पर अगर आप दुबई यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखें वरना मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। पर्यावरण से संबंधित नए नियमों को लागू किया गया है जिसकी जानकारी यात्रियों को जरूर होनी चाहिए।
बताते चलें कि दुबई के क्राउन प्रिंस Sheikh Hamdan ने दुबई में single-use plastic bags पर प्रतिबंध वाला नियम लागू कर दिया है। यह फैसला natural environment और लोकल बायोलॉजिकल को बचाने के लिए लिया गया है।
कब से लागू होगा सिंगल यूज प्लास्टिक बैन वाला नियम?
इस बात की जानकारी दी गई है कि सिंगल यूज प्लास्टिक बैन वाला यह नियम 1 जनवरी 2024 से लागू किया जा चुका है। यह कहा गया है कि packing meat, fish, vegetables, fruits, grains, bread, garbage bags और एक्सपोर्ट इनपुट में इस्तेमाल किए जाने वाला पतला प्लास्टिक के बैग पर पाबंदी लगाई गई है।
अगर आप यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप अपने बैग में इस तरह की प्लास्टिक मटेरियल लेकर न जाए वरना एयरपोर्ट अधिकारियों के द्वारा चेकिंग के दौरान कड़ी कार्यवाही की जाएगी।