पूरी खबर एक नजर,
- पर्यावरण को बचाने के लिए एक नई पहल शुरू
- एक जून से नियम लागू
पर्यावरण को बचाने के लिए एक नई पहल
UAE में पर्यावरण को बचाने के लिए एक नई पहल शुरू की जाने वाली है जिसके बारे में प्रवासियों को जानना जरूरी है। अबु धाबी की Environment Agency ने इस बाबत फैसला लिया है।
अभी फिलहाल single-use plastic bags को ही बैन किया गया है जो एक जून 2022 से लागू हो जाएगा। एक बार में इस्तेमाल होने वाले पॉलीथीन पर पूरी तरह से बैन लगा दिया जायेगा। शॉपिंग के लिए बार बार इस्तेमाल में आने वाले बैग को ही ले जाने की अनुमति है।
सुरक्षा के लिए कदम अति आवश्यक
पर्यावरण की सुरक्षा के लिए कदम अति आवश्यक है और प्रवासी से अपील की गई है कि वह एयरपोर्ट से आने के वक्त single use plastic bags को अपने साथ न रखे।