दुबई में एक नई तकनीक की दी गई जानकारी
सोमवार को दुबई में एक नई तकनीक की जानकारी दी गई है जिसमें कहा गया है कि दुबई नागरिक आने वाले दिनों में बिना पासपोर्ट, वीजा या किसी ट्रैवेल डॉक्यूमेंट के ही यात्रा कर सकते हैं। यह कहा गया है कि integrated solutions provider Emaratech कम्पनी के द्वारा इस प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है।
General Directorate of Residency and Foreigners Affairs-Dubai (GDRFA) के साथ मिलकर कम्पनी इस तकनीक को सच बनाने के लिए काम कर रही है।
यात्री का डाटा पहले से ही होगा एयरपोर्ट स्टाफ के साथ
जब यात्री एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे तब उनका डाटा पहले से ही स्टाफ के पास होगा। यात्री की फ्लाइट और वीजा की जानकारी पहले से ही सिस्टम में होगी। चेक इन काउंटर पर यात्रियों को एक आसान प्रक्रिया से गुजरना होगा। उनका फोटो लिया जाएगा और उनका फेशियल फीचर स्कैन होगा। फिर जानकारी के बाद उनके लगेज की जांच होगी।
यात्री का यह फोटो अब उसके आगे की यात्राओं में इस्तेमाल किया जाएगा। स्मार्ट गेट पर उन्हें किसी ट्रैवेल डॉक्यूमेंट पेश करने की जरूरत नहीं होगी। उनका फोटो और फेस आईडी पहले से ही सिस्टम में प्रूफ के तौर पर मौजूद होगा।