सारे देश में एक नए यात्रा पैटर्न पर बात की जा रही है जिसमें कहा जा रहा है कि कोरोनावायरस का टीका ले चुके यात्रियों के लिए अब प्रतिबंध यात्राओं को लेकर खासकर समाप्त कर देना चाहिए और इस दिशा में एक नया दौर संयुक्त अरब अमीरात में शुरू कर दिया है आइए जानते हैं विशेष रूप से इस खबर के बारे में.
स्पेशल फ्लाइट में कोरोना का दोनों टीका ले चुके crew और passengers को यात्रा की अनुमति होगी
UAE की National carrier Emirates ने कहा था कि ऐसे उड़ान का संचालन किया जाएगा जिसमें केवल कोरोना का दोनों टीका ले चुके crew और passengers को यात्रा की अनुमति होगी। यह special flight (EK2021) 12:00 hours local time पर Dubai International Airport (DXB) से उड़ान भरेगी और 14:30 hours local time में वापस आ जाएगी।
UAE’s vaccination programme की सफलता का प्रतीक
इस उड़ान संचालन UAE’s vaccination programme की सफलता का प्रतीक है और यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि एयरलाइन सभी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत है। लोगों को नई A380 aircraft के brand-new Premium Economy seats और refurbished cabin interiors का आनंद उठाने का भी मौका मिलेगा।