भारत के मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि भारत का एक और देश के लिए एयर बबल एग्रीमेंट साइन कर लिया गया है जो कि काफी वक्त से पेंडिंग था.
श्रीलंका के साथ शुरू हो गया एयर बबल एग्रीमेंट.
अब नए एयर बबल एग्रीमेंट साइन करने के साथ भारत और श्रीलंका के बीच यात्रियों आवाजाही कर सकेंगे. जानकारी देते हुए मंत्रालय ने बताया कि सार्क देशों में या छठ आदेश होगा जिसकी एयर बबल एग्रीमेंट के तहत भारत के साथ हस्ताक्षर हुए हैं.
#FlyAI : An Air Bubble Agreement has been finalised between India and Sri Lanka. Passengers meeting criteria for travel will be able to travel between the two countries soon. For flight schedule on Air India website please click on https://t.co/ph1R9KYbyC . (1/2)
— Air India (@airindia) April 10, 2021
सऊदी अरब के साथ पेंडिंग है एयर बबल एग्रीमेंट
आपको बताते चलें कि सऊदी अरब के साथ एयर बबल एग्रीमेंट अभी पेंडिंग है और भारत के लिए वायु यान सेवाएं सीधी रूप से उपलब्ध नहीं है और इसके लिए प्रवासी काफी लंबे समय से गुहार लगा रहे हैं.
भारत में कई जगह सुपर स्ट्रिक्ट लॉकडाउन.
वही भारत देश की बात करें तो जगह-जगह पर कोरोनावायरस के मामले बढ़ने की वजह से लोग जैसे हालात उत्पन्न हो रहे हैं और कई जगह पर कर्फ्यू और सुपर स्ट्रिक्ट लॉकडाउन लगाया गया है.