संयुक्त अरब अमीरात में ऐसे कई वीजा सुविधा प्रदान की जाती है जिसमें प्रवासियों को रहने और काम करने की अनुमति मिलती है। अगर आप भी यूएई में रहना चाहते हैं और काम करना चाहते हैं तो इन Visa के आधार पर आसानी से कम कर सकते हैं। इनमें से ही हैं standard work visa और ग्रीन वीजा। आईए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या होता है standard work visa?
बताते चलें कि स्टैंडर्ड वर्क वीजा की वैधता 2 से लेकर 3 साल तक होती है। इस वीजा के लिए नियोक्ता ही ऑनलाईन करता है और आवेदक इस वीजा के लिए शुल्क नहीं चुकाता है। लेबर लॉ के अनुसार किसी भी व्यक्ति को Ministry of Human Resources and Emiratisation (MOHRE) से वर्क परमिट प्राप्त किए बिना काम करने की अनुमति नहीं होगी।
आवेदन के लिए आवेदन को कुछ दस्तावेज जमा करने होते हैं जैसे कि व्हाइट बैकग्राउंड के साथ कलर फोटोग्राफ, पासपोर्ट की कॉपी जिसकी वैधता कम से कम 6 महीने की होनी चाहिए और उनके पास अटेस्टेड यूनिवर्सिटी डिग्री भी होनी चाहिए। वहीं अगर कोई व्यक्ति Green Visa पर काम करना चाहता है तो ग्रीन वीजा के लिए स्पॉन्सर की जरूरत नहीं होती है क्योंकि यह सेल्फ स्पॉन्सर्ड वीजा होता है।