संयुक्त अरब अमीरात में अगर किसी व्यक्ति ने अपना कीमती सामान टैक्सी में भूल गया है तो परेशान हों की जरूरत नहीं है। कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि लोग अपना महंगा फोन, लैपटॉप या फिर बहुत सारा कैश टैक्सी में ही भूल जाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो ऐसी स्थिति में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।
कोई भी कीमती सामान टैक्सी में छूट जाता है तो परेशान न हो
Roads and Transport Authority (RTA) के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि अगर किसी व्यक्ति का कीमती सामान टैक्सी में छूट जाता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। यात्री आसानी से helpline 800 9090 पर कॉल कर सकते हैं और खोए हुए सामान के साथ टैक्सी का भी डिटेल दर्ज कराना होगा।
इसके अलावा ऐप, वेबसाईट या फिर RTA station में भी जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आरटीए के द्वारा उसके बारे में पता लगा दिया जाता है जिसके बाद ड्राइवर का फोन नंबर शेयर किया जाता है ताकि पीड़ित उनसे संपर्क कर सकें। कई बार टैक्सी ड्राइवर खुद ही पुलिस स्टेशन जाकर कीमती सामान को वापस लौटा देते हैं। उन्हें इस काम के लिए सम्मानित भी किया जाता है।