संयुक्त अरब अमीरात में टूरिस्ट वीजा पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक अपडेट दिया गया है जिसमें कहा गया है कि समाप्त होने के बाद वीजा की वैधता को आसानी से एक्सटेंड कर सकते हैं। इस बात की जानकारी दी गई है कि अगर आप 30 या 60 दिन के टूरिस्ट वीजा पर हैं तो वीजा की वैधता को अगले 30 दिन के लिए आसानी से एक्सटेंड कर सकते हैं।
क्या होगी वीजा की वैधता बढ़ाने की प्रक्रिया?
बताते चलें कि वीजा की वैधता GDFRA website के जरिए बढ़ाई जा सकती है। इस वेबसाईट पर यूजरनेम की मदद से लॉगिन करना होगा। New Application पर क्लिक करने के बाद Myself पर क्लिक करना होगा। एप्लीकेशन भरने के बाद पासपोर्ट अटैच करना होगा। सर्विस शुल्क के साथ वीजा एक्सटेंशन शुल्क Dh600 का भुगतान करना होगा।
इसके अलावा GDFRA app और ICP website की मदद से भी वीजा एक्सटेंशन के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसकी प्रक्रिया भी बेहद आसान है।