यातायात नियमों के पालन की अपील
संयुक्त अमीरात में यातायात नियमों के पालन के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है ताकि वाहन चालकों को यातायात नियम से जुड़े अपडेट दिए जा सके। ऐसे में जो भी वाहन चालक यातायात नियमों का अच्छी तरह पालन कर रहा है उसका सम्मान कर दूसरे लोगों का हौसला बढ़ाया जा रहा है।
Al Ain City में अधिकारियों के द्वारा वाहन चालकों को सम्मानित किया जा रहा है। इन वाहन चालकों में वह लोग शामिल है जो अच्छी तरह से नियमों का पालन कर रहे हैं।
वाहन चालकों को बांटे जा रहे हैं फ्री फ्यूल कार्ड
दरअसल, General Command of Abu Dhabi Police और Adnoc Distribution Company के द्वारा मिलकर एक पहल की शुरुवात की गई है। पहल के तहत वाहन चालकों को फ्री फ्यूल कार्ड बांटे गए थे। यह कार्ड Happiness Patrol के द्वारा बांटे जा रहे हैं जिनका मकसद लोगों के जीवन में खुशी और सकारात्मकता फैलाना है।
इसके अलावा जो भी वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करते दिखे थे उन्हें एक फूल और यातायात नियमों से संबंधित एक बुकलेट दिया गया था।