Royal Enfield Himalyan: बीते कुछ सालों में भारतीय युवाओं में बाइक का क्रेज काफी बड़ा है । जहां पहले अच्छी माइलेज देने वाली और बजट में आने वाली बाइक्स जैसे स्प्लेंडर, प्लैटिना और ग्लैमर जैसी गाड़ियां पसंद की जाती थी। वहीं अब धीरे-धीरे लोग स्पोर्ट्स बाइक और ऑफ रोडर बाइक की तरफ रुख कर रहे हैं । बीते कुछ सालों में देखें तो रॉयल एनफील्ड की गाड़ियों का क्रेज काफी बढ़ गया है ।
नये अन्दाज़ एवं बेहतरीन पॉवर के साथ लाँच करने की है तैयारी
भारतीय ग्राहक अब अच्छी माइलेज और बजट को ज्यादा मायने ना देकर अच्छी पावर और दमदार परफॉर्मेंस वाली बाइक लेना पसंद कर रहे हैं । वैसे तो रॉयल एनफील्ड की हर एक बाइक ग्राहकों को काफी पसंद है लेकिन लंबी दूरी तय करने वाले राइडर्स और ऑफ रोडिंग करने वाले राइडर्स को Royal Enfield Himalyan काफी पसंद आती है । अब एक बार फिर से रॉयल एनफील्ड अपने इस पसंदीदा बाइक हिमालयन को नए अंदाज में और भी बेहतरीन पावर के साथ लॉन्च करने जा रही है । आईए जानते हैं इस नए Royal Enfield Himalyan के बारे में विस्तार से:-
New Royal Enfield Himalyan 450
रॉयल एनफील्ड हिमालयन पहले 411 सीसी में आती थी लेकिन अब नए अंदाज में और नए पावर के साथ या गाड़ी 452 सीसी के नए इंजन के साथ आएगी जो 40 Ps की अधिकतम पावर जेनरेट करेगी। इस बाइक का कर्ब वेट 200 किलो के आसपास होगा और इसमें लिक्विड कूलिंग तकनीक भी देखने को मिलेगी। इस गाड़ी के फ्रंट में USD फोर्क जबकि रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिलेगा।
Royal Enfield Himalyan 450 में मिलेंगे नए फीचर्स
केवल इतना ही नहीं OBD 2 तकनीक पर बने इस नई हिमालय में नई डिजिटल क्लस्टर लेटेस्ट कनेक्टिविटी के साथ मिलेगी । इसके साथ ही इस गाड़ी में लगेज कैरी करने के ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे।
कितनी होगी Royal Enfield Himalyan 450 की कीमत
कीमत की बात करें तो इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 2.49 लाख रुपए होगी। अब देखना यह है कि यह गाड़ी भारतीय बाजार में ग्राहकों को कितनी पसंद आती है।
नई Royal Enfield Himalyan के बारे में आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके जरूर बताएं ।