संयुक्त अरब अमीरात में जल्द ही नया ट्रैफिक नियम लागू होने जा रहा है। यानी कि आप सभी रोड इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए नया नियम लागू कर दिया जाएगा। वाहन चलाने वालों सहित पैदल चलने वालों के लिए यह सारे नियम लागू कर दिए जाएंगे। नया नियम March 29, 2025 से लागू होने वाला है। इस नए नियम में वाहन चालक के ड्राईविंग एज में बदलाव के साथ कई तरह के रूल्स में बदलाव किया गया है।
किन नियमों में किया गया है बदलाव?
बताते चलें कि वाहन चालक के उम्र को अब 18 वर्ष से घटाकर 17 वर्ष कर दिया गया है। लेकिन इसमें लाइसेंसिंग नियमों में भी बदलाव किया गया है। इसके अलावा मेडिकल एग्जाम आदि को भी पास करना जरूरी होगा। बिना लाइसेंस या सस्पेंडेड लाइसेंस के ड्राईविंग करने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही की जाएगी। नए कानून के अनुसार वाहन चालकों को अब कड़े पनिशमेंट दिए जाएंगे।
एक्सपायर हो चुके ड्राईविंग लाइसेंस के साथ यात्रा करने पर 3 महीने की जेल या फिर Dh10,000 का जुर्माना लगाया जाएगा। वैध पुलिस अधिकारी को अगर कोई वाहन चालक अपना गलत नाम या एड्रेस बताता है या किसी भी तरह की गलत जानकारी देता है तो उसे तीन महीने की जेल हो सकती है और उसपर Dh10,000 से लेकर Dh20,000 तक का जुर्माना भी लग सकता है।