संयुक्त अरब अमीरात में ड्राइविंग को लेकर नई अपडेट जारी की गई है। जो भी वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करता है तो उसपर जुर्माना लगाया जाता है। अबू धाबी पुलिस के द्वारा एक अभियान शुरू किया गया था जिसकी मदद से वाहन चालकों को छूट दी जा रही थी और जुर्माने को इंस्टॉलमेंट में भरने का मौका भी दिया जाता है।

वाहन चालकों के लिए शुरू की गई है सेवा
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि वाहन चालकों की मदद के लिए यह सेवा शुरू की गई है। अधिकारी First Abu Dhabi Bank (FAB), Abu Dhabi Commercial Bank (ADCB), Mashreq Islamic Bank, Abu Dhabi Islamic Bank (ADIB), और Emirates Islamic Bank के साथ मिलकर जुर्माने को इंस्टॉलमेंट में भर सकते हैं।
इंस्टॉलमेंट प्लान के आवेदन के बाद करीब 2 सप्ताह के भीतर ही बैंक से संपर्क करना चाहिए। वाहन चालक को SMS के जरिए ट्रैफिक जुर्माने की जानकारी दी जाएगी। Tamm website के लिंक की मदद से जुर्माने की डिटेल दी जाएगी।



