संयुक्त अरब अमीरात में रमजान को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। Sharjah City Municipality के द्वारा खाद्य तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इफ्तार के दौरान फूड आउटलेट्स को कुछ जरूरी नियमों का पालन करना पड़ता है।

कब से शुरू हो रहा है रमजान का महीना?
बताते चलें कि रमजान का महीना शनिवार 1 मार्च से शुरू होने वाला है। एस्ट्रोनॉमिकल कैलकुलेशन के हिसाब से रमजान का महीना शुरू होगा। ऐसा माना जा रहा है कि यह महीना 30 दिनों का होने वाला है। नगर पालिका ने कहा है कि इसके लिए प्रतिष्ठानों को परमिट के लिए आवेदन करना होगा।
Permit के लिए करना होगा आवेदन
सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार नगरपालिका ने यह कहा है कि परमिट का शुल्क Dh500 होगा। सभी restaurants, cafeterias, sweet shops, bakeries, और shopping malls को इतने में परमिट दिया जाएगा। नियम के अनुसार खाने की तैयारी केवल किचेन में ही होनी चाहिए। खाने के प्रिपरेशन और सेल के लिए Dh 3,000 का परमिट लेना होगा।



