पूरी खबर एक नजर,
- नियमों के उल्लंघन पर यात्रा पर पाबंदी भी लगा दी जाती है
- देखें लिस्ट
इन नियमों के उल्लंघन पर यात्रा पर पाबंदी भी लगा दी जाती है
संयुक्त अरब अमीरात में कभी-कभी लोगों पर ट्रैवल बैन यानी कि यात्रा पर पाबंदी भी लगा दी जाती है। ज्यादातर मामलों में Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs and Ports Security (ICP) के द्वारा प्रवासी पर यात्रा पाबंदी लगाई जाती है।
- अगर कोई प्रवासी वीजा में निर्धारित दिनों से अधिक समय के लिए रुक जाता है तो उस पर अधिकारियों के द्वारा यात्रा पाबंदी लगाई जा सकती है।
- बैंक लोन के मामले में फ्रॉड करने पर।
- अगर कोई कामगार लगातार 7 दिनों तक मालिक को बिना बताए छुट्टी पर रहता है तो मालिक उसके खिलाफ Unexpected Work Abandonment (UWA) report दायर कर सकता है। जिसके बाद कामगार पर यात्रा पाबंदी लगाई जा सकती है जिसे स्पॉन्सर ही हटा सकता है या फिर कामगार को Ministry of Human Resources and Emiratisation (MOHRE) में साबित करना होगा कि यह केस वैलिड नहीं है।
- किसी भी तरह का क्रिमिनल केस होने पर। किसी तरह का पुलिस जांच किया जा रहा है या किसी तरह का कोर्ट केस है।
- नोटिस के बावजूद भी अगर कोई प्रवासी रेंट नहीं दे रहा है। रेंट कॉन्ट्रैक्ट के उल्लंघन पर मकान मालिक Rental Dispute Centre (RDC) जा सकता है जिसके बाद प्रवासी पर जुर्माना लगाया जा सकता है।