लोन चुकाने के बाद ही बनाए यात्रा की प्लानिंग
संयुक्त अरब अमीरात में अगर आपने कोई लोन लिया है और इस दौरान विदेश जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह सही नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार हमेशा ही लोगों को यह सलाह दी जाती है कि वह विदेश जाने के पहले ही लोन से जुड़ी अपनी सारा काम निपटा लें।
बैंक अकाउंट हो सकता है फ्रीज
अगर लोन धारक निर्धारित समय के अंदर लोन का इंस्टॉलमेंट नहीं भरता है तो बैंक आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करती है और इस दौरान लोन धारक के ऊपर यात्रा बैन लगा दिया जाता है।
इसके अलावा विदेश में जाने के लिए मौजूदा नौकरी को छोड़ना पड़ता है जिसकी जानकारी नियोक्ता बैंक को देता है। ऐसी स्थिति में बैंक लोन धारक का अकाउंट फ्रीज कर देती है। इसीलिए विदेश जाने से पहले सारा लोन चुकाने की सलाह दी जाती है।