नकली वीजा और पासपोर्ट देने वाले अंतरराष्ट्रीय रैकेट का भंडाफोड़
साल 2008 से सक्रिय लोगों को नकली वीजा और पासपोर्ट देने वाले अंतरराष्ट्रीय रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है। दिल्ली पुलिस की IGI इकाई ने इस मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
कई फिल्मों को कर चुका है फाइनेंस
बताते चलें कि आरोपियों की पहचान मास्टरमाइंड जाकिर सहित रवि, जमील, संजय और इमतियाज के रूप में हुई है। जाकिर के बारे में बात करें तो वह कई फिल्मों को फाइनेंस कर चुका है और अब तक 200 लोगों को विदेश भेज चुका है।
कई सामान बरामद
आरोपियों के पास नकली रबर स्टैंप, 325 फर्जी पासपोर्ट, 12 प्रिंटर, ड्राइविंग लाइसेंस, 175 फर्जी वीजा बरामद किया गया है। DCP के अनुसार आरोपी से पूछताछ हो रही है। कई और भी गिरफ्तारी हो सकती है। इनके अलावा दिल्ली में दो बांग्लादेशी को भी गिरफ्तार किया गया है। इनके पास कई पासपोर्ट और बांग्लादेश के मंत्रालयों के 10 नकली स्टाम्प मिले हैं।