यात्रियों के लिए अच्छी खबर
दुबई में आवागमन करने वाली यात्रियों के लिए कई तरह की VISA सेवा दी गई है। इन्हीं में से एक है five-year entry permit जो कि उन्हें दुबई में 1 साल में कई बार प्रवेश का मौका देता है और बिना स्पॉन्सर के यूएई में 180 दिन के लिए रह सकते हैं। Dubai’s General Directorate of Residency and Foreigners Affairs (GDRFA) के द्वारा इस वीजा के लिए आवेदन किया जा सकता है।
यह वीजा 30, 60 या 90 days के लिए जारी किया जाता है। इस वीजा की मदद से कई बार यात्रा की जा सकती है।
नहीं होती है स्पॉन्सर की जरूरत
इस वीजा में सबसे बड़ी राहत यह है कि इसके लिए किसी स्पॉन्सर की जरूरत नहीं पड़ती है। वीजा के आवेदन के लिए कुछ जरूरी शर्तों को पूरा करना होता है जैसे कि पासपोर्ट या travel document की वैधता कम से कम 6 महीने की होनी चाहिए। आवेदक के पास round-trip travel ticket होना चाहिए। यूएई का Valid health insurance होना चाहिए। वहीं बैंक बैलेंस (Dh14,689) होना चाहिए।
ध्यान रहे कि इस वीजा पर आवेदक एक बार में यूएई में लगातार 90 दिनों से अधिक के लिए नहीं रह सकता है। इसे 90 दिन के लिए और बढ़ाया जा सकता है। GDRFA की वेबसाइट से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।