तीन देशों के यात्रियों को नई तरह की छूट दी गई
Emirates एयरलाइन ने बताया है कि तीन देशों के यात्रियों को नई तरह की छूट दी गई है। इन देशों से आने वाले यात्रियों को प्रवेश के बाद पीसीआर टेस्ट की जरूरत नहीं होगी। जी हां, अब इन देशों के यात्रियों को दुबई में प्रवेश के बाद Covid-19 PCR test कराने की जरूरत नहीं होगी।
किन देशों को मिली है छूट?
शुक्रवार को एयरलाइन ने अपने वेबसाइट पर बताया कि Austria, Maldives और Oman के यात्रियों को यह छूट प्रदान की गई है और यह नियम 4 सितंबर से लागू हो जाएगा।