घरेलू कामगारों के हितों की रक्षा काफी अहम

घरेलू कामगारों के हितों की रक्षा काफी अहम होती है। इसी के मद्देनजर domestic labour recruitment agencies के यूनियन और Philippinee दूतावास के बीच labour rights को लेकर एक वर्कशॉप करने पर सहमति बनी है।

मकसद एजेंसी के अधिकारियों को कामगारों के अधिकारों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी देना है

इस वर्कशॉप का अहम का मकसद एजेंसी के अधिकारियों को कामगारों के अधिकारों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी देना है। 2 सप्ताह के लिए आयोजित इस वर्कशॉप में सभी को नियमों के बारे में अवगत कराया जाएगा।

ऐसे कोर्ट होने चाहिए जिनमें 2 सप्ताह के अंदर ही घरेलू कामगारों की परेशानियों का निवारण हो जाए

घरेलू श्रम अधिकारी Khalid Al Dakhnan ने बताया कि ऐसे कोर्ट होने चाहिए जिनमें 2 सप्ताह के अंदर ही घरेलू कामगारों की परेशानियों का निवारण हो जाए। बताते चलें कि जनवरी 2020 में फिलीपींस ने घरेलू कामगारों को कुवैत जाने पर पाबंदी लगा दिया था जब एक नियोक्ता ने Filipino घरेलू कामगार को शारीरिक शोषण के बाद मार डाला था।

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.