अबू धाबी में नया स्पीड लिमिट लागू किया जाएगा
अबू धाबी में 7 जून से सड़क पर नया स्पीड लिमिट लागू होने वाला है। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है कि Umm Yafina Street पर Al Reem Island से लेकर Sheikh Zayed Road (Al Qurum) पर नया स्पीड लिमिट लागू किया जाएगा।
सोमवार को General Command of Abu Dhabi Police ने Integrated Transport Centre के साथ मिलकर इसकी जानकारी दी है कि स्पीड लिमिट में बदलाव किया गया है और नए साइनबोर्ड लगाए गए हैं।
सभी वाहन चालकों से नियमों के पालन की अपील
अधिकारियों ने सभी वाहन चालकों से नियमों के पालन की अपील की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Umm Yafina Street पर Al Reem Island से लेकर Sheikh Zayed Road (Al Qurum) पर दोनों ही डायरेक्शन में नया स्पीड लिमिट लगाया जाएगा जो कि बुधवार, 7 जून 2023 से लागू होगा।
पिछले दफा Al Reem Island पर स्पीड लिमिट 100kmph था। अबू धाबी पुलिस ने अभी फिलहाल लेटेस्ट चेंज की जानकारी नहीं दी है।
इन सड़कों पर बदली है स्पीड लिमिट
हाल ही में, Abu Dhabi के Sweihan Road पर अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले Al Falah Bridge पर स्पीड लिमिट में बदलाव किया गया है। नए स्पीड लिमिट को 140kmph से घटाकर 120kmph कर दिया है जो कि 4 जून से लागू हो चुका है।