यूएई में कामगारों के लिए एक जॉब लॉस इंश्योरेंस स्कीम की शुरुआत की गई थी जिसकी मदद से उन्हें जॉब छूटने के बाद होने वाली परेशानियों से बचने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही थी। यह भी कहा गया है कि सभी कर्मचारियों को इंश्योरेंस स्कीम का रिन्यूअल जरूर कर लेना चाहिए ताकि रिन्यूअल न करने की स्थिति में लगने वाले जुर्माने से बचाव हो सके।
कैसे देख सकते हैं जुर्माना का लिस्ट?
कर्मचारी ILOE dashboard पर जुर्माने की लिस्ट चेक कर सकते हैं। Ministry of Human Resources and Emiratisation (MOHRE) के ‘ILOE Quick Pay’ website पर भी जुर्माने की लिस्ट चेक कर सकते हैं।
कर्मचारियों को एनिमल के लिए 3 महीने का ग्रेस पीरियड प्रदान किया जाता है। अगर कोई कर्मचारी इन 3 महीने के अंदर प्रीमियम नहीं भरता है तो उसे unemployment insurance payout से वंचित कर दिया जाता है।
इसके लिए सबसे पहले MOHRE website – www.mohre.gov.ae पर जाना होगा। फिर ‘services’ पर ‘ILOE Quick Pay’ पर क्लिक करें। इसके बाद Emirates ID number (EIDA), Unified Number (UID No.), Labour card number और Personal code number में से कोई एक चुने।
फिर जरुरी डिटेल भरने के बाद ‘Search’. पर क्लिक करें। यहीं से जुर्माने के बारे में भी पता चल सकेगा। फिर अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं।