51st National Day के मौके पर नया नोट जारी किया गया
संयुक्त अरब अमीरात में 51st National Day के मौके पर शुक्रवार को UAE Central Bank (CBUAE) ने Dh1,000 banknote जारी किया है। यह नोट देश के सफर और अब तक के गौरव को दर्शाता है। 2023 तक यह नोट Central Bank branches और ATMs में मिलेगा। इस नोट पर Sheikh Zayed, the Hope Probe, और the Barakah Nuclear Power Plant की तस्वीर है।
मौजूदा Dh1,000 का नोट भी सर्कुलेशन में रहेगा
वहीं अभी फिलहाल वाला Dh1,000 का नोट सर्कुलेशन में रहेगा। Astronaut की फोटो को सुरक्षा मार्क के तौर पर है और नोट के दोनों साइड होगा। नोट के पीछे अबू धाबी की Barakah Nuclear Energy Plant की भी तस्वीर है। यह नोट recyclable polymer material से बनाया गया है। यानी कि इन्हें लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकेगा।
धांधली से बचने का भी है पूरी तैयारी
इसके अलावा उसके पीछे एक प्लांट की भी तस्वीर है जो संयुक्त अरब अमीरात में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदम को दर्शाता है। इस नोट में Advanced security features का उपयोग किया गया है। इससे नोटों को लेकर हो रही धांधली पर काबू पाया जा सकेगा। Khaled Mohamed Balama, Governor of the CBUAE ने कहा है कि यूएई प्रेसिडेंट Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan के विजन के आधार पर नया Dh1,000 banknote जारी किया गया है।