महामारी कोरोना वायरस का इलाज मात्र सावधानी बरतना और वैक्सीन लेना
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का इलाज मात्र सावधानी बरतना और वैक्सीन लेना है। अगर कोई देश अपने देश के लोगों की सुरक्षा चाहता है तो ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन देने की सलाह दी जा रही है।
लोगों की सुरक्षा के लिए वैक्सीन लेना बहुत ही जरूरी
स्वास्थ्य मंत्रालय का मानना है कि लोगों की सुरक्षा के लिए वैक्सीन लेना बहुत ही जरूरी है। वही कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन देने की कोशिश भी की जा रही है ताकि ज्यादा लोगों को सुरक्षित किया जा सके। यह बताया गया है कि 100 फ़ीसदी योग्य लोगों को कोरोनावायरस वैक्सीन का कम से कम पहला डोज किया जा चुका है।
बताते चलें कि संयुक्त अरब अमीरात में 90.18 फीसदी योग्य जनता को पूर्ण रूप से टीकाकृत किया जा चुका है। यहां तक कि वैक्सीन अब टीनएजर्स और गर्भवती महिलाओं के लिए भी सुरक्षित पाया गया है। सरकार पूरी तरह से सभी को सुरक्षित करने की कोशिश में है।