कोरोना वेरिएंट के मिलने के कारण पूरी दुनिया में खलबली
नए कोरोना वेरिएंट के मिलने के कारण पूरी दुनिया में खलबली मच गई है। कई देशों ने फिर से पाबंदी लगाना शुरू कर दिया है। सऊदी, Bahrain और यूएई ने भी ऐसा ही किया है। अब खबर मिल रही है कि ओमान ने भी यही फैसला लिया है।
ओमान ने भी South Africa समेत 7 देशों के यात्रियों पर पाबंदी लगा दी है
ओमान ने भी अब यही कदम उठाया है। ओमान ने भी South Africa समेत 7 देशों के यात्रियों पर पाबंदी लगा दी है। रविवार, 28 नवंबर से यह नियम लागू हो जाएगा।
इन देशों की लिस्ट में South Africa, Namibia, Botswana, Zimbabwe, Lesotho, Eswatini और Mozambique शामिल है।