ट्रक मूवमेंट टाईमिंग में किया गया बदलाव
दुबई में ट्रक मूवमेंट टाईमिंग में बदलाव किया गया है। सोमवार को दुबई के Roads and Transport Authority (RTA) और Dubai Police General Headquarters ने इस बात की जानकारी दी है कि Sheikh Mohammed bin Zayed Road पर ट्रक टाईमिंग में बदलाव किया गया है। यह नियम Ras Al Khor Road से लेकर Sharjah तक लागू रहेगा।
इस नए शेड्यूल के अनुसार ट्रक मूवमेंट बैन सुबह 6.30am से लेकर 8.30am तक लागू रहेगा। इसके अलावा दोपहर में दो पार्ट में मूवमेंट बैन लगाया जाएगा। पहला 1pm से लेकर 3pm तक और दूसरा 5.30pm से लेकर 8pm तक।
Dubai Police General HQ के साथ मिलकर लिया गया फैसला
अधिकारियों ने बताया है कि यह फैसला Dubai Police General HQ के साथ मिलकर लिया गया है। ट्रक ड्राइवर्स के साथ ट्रांसपोर्ट और शिपिंग कंपनियों को भी इस नियम के पालन की अपील की गई है। इसके अलावा सड़क पर सभी यातायात नियमों का पालन करना भी जरूरी है।