फ्रॉड के आरोप में प्रवासी को मिली 10 साल जेल की सजा
विदेशी मेडिकल ट्रीटमेंट फंड में फ्रॉड के आरोप में प्रवासी को 10 साल जेल की सजा सुनाई गई है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने विदेशी मेडिकल ट्रीटमेंट फंड का सहारा लेकर फ्रॉड किया था। आरोपी प्रवासी ट्रैवल ऑफिस का डायरेक्टर है। आरोपी पर जेल के साथ जुर्माने की भी सजा दी गई है। इस मामाले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
लोक अभियोजन ने शुरू की जांच
इस मामले में लोक अभियोजन के द्वारा जांच की जा रही है। अभियोजन के द्वारा KD 15 million फंड के मामले में जांच की जा रही है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सजा सुनाई गई है। एक प्रवासी को 10 साल की जेल और six million कुवैती दिनार का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही दूसरे आरोपी को 7 साल जेल और KD 300,000 का जुर्माना लगाया गया है।
लोक अभियोजन ने इस बात की जानकारी दी है कि विदेशी नागरिकों के ईलाज और उनके नाम पर होटल बुकिंग का सहारा लेकर यह फ्रॉड किया गया था। मामले की जांच की जा रही है।