कई वीडियो और वाइस कॉलिंग एप्स को दी गई है मान्यता
संयुक्त अरब अमीरात में अभी हाल ही में कई वीडियो और वाइस कॉलिंग एप्स को Telecommunications and Digital Government Regulatory Authority (TDRA) के द्वारा मान्यता दी गई है। अगर आप भी अपने परिजनों से बेहतर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर बातें करना कहते हैं तो कर सकते हैं। जैसे कि जूम, ब्लैकबोड और ब्लू जींस।
इसके अलावा Comera, Totok, Matrx, GoChat, Voico, Etisalat Cloud Talk Meeting, Skype, Avaya Spaces, Slack और BOTIM का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Zoom
यह एक video conferencing app है जो वीडियो मीटिंग और लिंक शेयरिंग में इस्तेमाल किया जा सकता है।इस ऐप के फ्री वर्जन में 100 पार्टिसिपेंट्स के साथ 40 मीटिंग तक की मीटिंग की जा सकती है।
Microsoft Teams
जिनके पास भी Microsoft account वह आसानी से इस निशुल्क वीडियो कांफ्रेंसिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप के फ्री वर्जन में 100 पार्टिसिपेंट्स के साथ 60 मीटिंग तक की मीटिंग की जा सकती है। यह एप Apple, Android यूजर्स के लिए भी है।
Blackboard
यह Educational Technology (EdTech) system का पार्ट है जिसमें वीडियो कॉल भी किया जा सकता है।
Cisco Webex
यह ऐप Windows, Mac, iOS और Android डिवाइस के साथ वेब प्लेटफार्म के लिए भी उपलब्ध है।
Google Hangouts Meet
इसमें 250 लोग एक साथ जुड़ सकते हैं।
BlueJeans
इस ऐप की मदद से Windows, Mac, Apple और Android mobile phones यूजर्स भी कॉलिंग कर सकते हैं। इस ऐप अकाउंट न होने पर भी meeting या events ID और पासवर्ड डालकर ज्वाइन किया जा सकता है।