UAE Amnesty Program संयुक्त अरब अमीरात में प्रवासियों के लिए वीजा एमनेस्टी प्रोग्राम चलाया जा रहा है जिसकी मदद से उन्हें विजा स्टेटस में सुधार करने और अपने देश वापस लौटने का मौका दिया जा रहा है। अगर किसी प्रवासी के द्वारा वीजा संबंधित नियमों का उल्लंघन हुआ है तो उन्हें इस प्रोग्राम का लाभ उठाकर तुरंत ही अपने देश लौटने की व्यवस्था करनी चाहिए।
कई लोग वीजा एक्सपायर होने के बाद रह जाते हैं यूएई में ही
सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा अलग-अलग स्थान पर जांच की जा रही है ताकि वीजा एक्सपायर होने के बाद यूएई में ही ठहर जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जा सके। दरअसल इस प्रोग्राम के तहत प्रवासियों के खिलाफ किसी तरह की कठोर कार्यवाही नहीं की जा रही है बल्कि उन्हें अपनी विजा स्टेटस में सुधार करने या फिर अपने देश वापस लौटने की अनुमति दी जा रही है।
इसलिए यह सुझाव दिया गया है कि उन्हें जल्द से जल्द नजदीकी सर्विस सेंटर में जाकर इस प्रोग्राम का लाभ जरूर उठाना चाहिए क्योंकि इसकी आखिरी तारीख 31 अक्टूबर तय की गई है। Federal Authority for Identity and Citizenship, Customs and Ports Security (ICP) के द्वारा इसकी जानकारी दी गई है कि इस डेडलाइन को अब आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।