शारजाह में नए पेड पार्किंग सर्विस की घोषणा की गई है। रविवार को seven-day zones के लिए पेड पार्किंग अवर्स की घोषणा की गई है। 1 नवंबर से नया नियम लागू हो जाएगा। अब तय किए गए टाईमिंग के अनुसार शारजाह में लोगो को पार्किंग स्लॉट 8am से लेकर 1 नवंबर तक चलेगा। इससे पहले यह शुल्क 8am से लेकर 10pm तक लगता था।
नगर पालिका के द्वारा जारी किया गया है बयान
बताते चलें कि मामले में नगर पालिका के द्वारा बयान जारी किया गया है जिसमें यह बताया गया है कि ‘blue zones’ में paid parking hours को बढ़ा दिया गया है। लोगों के लिए पार्किंग एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए या फैसला लिया गया है।
कितना लगेगा शुल्क?
1 घण्टे के लिए Dh2, 2 घण्टे के लिय Dh5, 3 घण्टे के लिए Dh8 और 5 घंटे के लिए Dh12 का भुगतान करना होता है। इसके अलावा सड़क पर वाहन चलाते समय सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। नियम उल्लंघन के मामले में पकड़े जाने पर पहाड़ी जुर्माना और जेल की सजा हो सकती है।