संयुक्त अरब अमीरात में प्रवासियों को किस तरह की परेशानी ना हो इसका ख्याल रखने के लिए समय समय पर ऐसे प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है जिसकी मदद से उन्हें वीजा के संबंध में होने वाले परेशानी से निदान दिया जाता है। हाल ही में एक इसी तरह का यूएई विजा एमनेस्टी प्रोग्राम चलाया जा रहा था जिसकी आखिरी तारीख 31 अक्टूबर तय की गई थी।
Visa Amnesty Program की बढ़ाई गई डेडलाइन
बताते चलें कि गुरुवार को Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs and Ports Security के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि UAE visa amnesty programme की डेडलाइन को 31 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दिया गया है। इस वीजा प्रोग्राम की शुरुआत एक सितंबर से की गई थी और इसकी आखिरी तारीख 31 अक्टूबर तय की गई थी।
इसकी मदद से यूएई में एक्सपायर वीजा के साथ रहने वाले प्रवासियों को विजा स्टेटस में सुधार के साथ-साथ बिना एंट्री बैन के देश वापस लौटने की अनुमति दी गई थी। इस बात की जानकारी दी गई है कि अगर किसी व्यक्ति के द्वारा वीजा संबंधित नियमों का उल्लंघन किया गया है तो उन्हें तुरंत इसे प्रोग्राम की मदद लेकर अपने विजा स्टेटस में सुधार करना चाहिए या फिर अपने देश वापस लौट जाना चाहिए।