संयुक्त अरब अमीरात में वीजा उल्लंघन कर चुके प्रवासियों के लिए Visa Amnesty प्रोग्राम की शुरवात की गई थी। इससे हजारों प्रवासियों को नया जीवन मिला है और वह एक बड़े बोझ से मुक्त हो चुके हैं। इस वीजा प्रोग्राम को 1 सितंबर को लॉन्च किया गया था और इसकी डेडलाइन 31 अक्टूबर तय की गई थी। लेकिन फिर इस डेडलाइन को एक्सटेंड किया गया।
Visa एक्सपायर होने के बाद रिन्यूअल के लिए नहीं थी रकम
कई प्रवासियों का कहना था कि वीजा एक्सपायर होने के बाद उनके पास पैसे नहीं थे कि वो वीजा रिन्यू कर सकें और उनका जुर्माना बढ़ता गया। कई लोगों ने जानकारी की कमी या फिर किसी अन्य मजबूरी के कारण डेडलाइन 31 अक्टूबर के आखिरी में वीजा के लिए आवेदन किया था और उन्हें ऐसा लग रहा था कि अब किसी भी तरह से उन्हें वीजा नहीं मिल पाएगा।
एक्सटेंशन के बाद मिली बड़ी राहत
इस मामले में यह जानकारी दी गई है कि ऐसे प्रवासी को जब इस बात का पता चला की विजा एमनेस्टी प्रोग्राम की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है तो उन्हें काफी राहत महसूस हुआ। ऐसे में प्रवासियों को वापस अपने देश लौटने की खुशी है और साथ में वीजा उल्लंघन का आरोप भी हट गया है।