Visa on arrival की सुविधा से मिलते हैं कई फायदे
संयुक्त अरब अमीरात में प्रवेश के लिए यात्रियों को यात्रा के पहले परमिट की जरूरत होती है और साथ में एक स्पॉन्सर की भी जरूरत होती है। लेकिन सरकार की तरफ से ऐसी सुविधा भी दी जाती है जिसमें स्पॉन्सर की जरूरत नहीं है। संयुक्त अरब अमीरात में visa on arrival की सुविधा उपलब्ध है जो कि करीब 50 से अधिक देशों के यात्रियों को फायदा पहुंचा सकता है। यूएई 30 दिनों के लिए visa on arrival की सुविधा देता है जिसे आगे 10 से लेकर 90 दिनों तक बढ़ाया जा सकता है।
तो अगर आप बिना वीजा के यूएई में प्रवेश चाहते हैं तो आपको “Visit Dubai” website पर जाकर चेक कर सकते हैं। 50 से अधिक देशों के नागरिकों को 30 से लेकर 90 दिनों तक वीजा ऑन अराइवल की सुविधा मिलती है। वेबसाईट https://www.visitdubai.com से पात्रता चेक कर सकते हैं।
जीसीसी नागरिकों को है विशेष छूट
दरअसल, जीसीसी नागरिकों को विशेष छूट की सुविधा दी गई है। GCC नागरिकों को यूएई में प्रवेश के लिए वीजा, परमिट या स्पॉन्सर की जरूरत नहीं है, इनके लिए केवल पासपोर्ट या national ID card ही प्रवेश के लिए काफी है।
भारतीयों के लिए क्या है व्यवस्था?
अगर बात दुबई में visa on arrival की करें तो चुनिंदा शर्तों के साथ इसकी सुविधा भारतीयों को भी दी जाती है। पासपोर्ट और यूएसए के ग्रीन कार्ड या विजिट वीजा या फिर UK याक EU के रेजिडेंस वीजा वाले भारतीय को 14 दिन के visa on arrival की सुविधा दी जाती है। लेकिन कार्ड और रेजिडेंस वीजा और पासपोर्ट कम से कम 6 महीने के लिए वैध होना चाहिए।
बाकी देशों की लिस्ट आप यहां से जान सकते हैं।
दुबई यात्रियों का पसंदीदा स्थल, VISA ON ARRIVAL की लिस्ट में 70 देशों के नाम शामिल