संयुक्त अरब अमीरात में नया लागू हो चुका है नया VISA SYSTEM, इस तरह होगा visa renewal

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में मंगलवार 13 दिसंबर से नया वीजा नियम लागू हो चुका है। कहा गया है कि विजिट वीजा धारकों को वीजा एक्सटेंशन के लिए देश से बाहर जाना अनिवार्य है। यानी कि एक बार इस वीजा की वैधता एक्सपायर होने के बाद visa renewal के लिए यूएई से बाहर जाना होगा। ऐसी स्थिति में फिलहाल जो लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं, उन्हें ना चाहते हुए भी हुई से बाहर जाने की प्लानिंग करनी पड़ रही है।

VISA EXTENSION : नियमों के बदलाव के बाद यात्रियों की बढ़ी मुश्किल, कई ट्रैवल एजेंसी के द्वारा पैकेज का ऐलान
https://gulfhindi.com/uae-visit-visa-extension-rules-revised/

Visa renewal के साथ हॉलिडे का भी उठाएं लाभ

इस तरह से एक ऐसे समय की शुरुआत हो चुकी है जिसमें लोगों को ना चाहते हुए भी यात्रा करना पड़ रहा है। साथ ही होलीडे सीजन भी शुरू होने वाला है। इसलिए यात्रियों के लिए ट्रैवल एजेंसियां पैकेजेस लेकर हाजिर हैं। यात्रियों का जो फायदा होगा पहला तो उन्हें आसानी से visa renewal का मौका मिलेगा साथ ही वह अपने परिवार के साथ एक खूबसूरत हॉलीडे भी बिता पाएंगे। ट्रैवल एजेंसियों ने इस बात भी ध्यान रखा है कि यह सारे पैकेजेस कम कीमत में उपलब्ध हों।

पैकेज में यह सारी सुविधाएं होंगी शामिल, मात्र Dh3,000 होगी कीमत, visa renewal और हॉलिडे पैकेज एक साथ

यात्रियों को इसके लिए करीब Dh3,000 तक पे करने होंगे। इस पैकेजेस में air tickets, accommodation, tours, sightseeing, activities, inbound country visa आदि शामिल है। साथ ही visa renewal की भी सुविधा होगी। हालांकि ध्यान रखने वाली बातें आएगी यह पैकेज सारे देशों की नागरिकता वालों को नहीं दी जा रही है। ट्रैवल एजेंट से इस बाबत जरूर संपर्क करें।

इन देशों में यात्रा की सुविधा : 

Azerbaijan

Armenia

Kazakhstan

Sri Lanka

Maldives

Bhutan

Nepal

Thailand

Georgia

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.