पूरी खबर एक नजर,
- वीजा के लिए पासपोर्ट का वैध होना जरूरी
- नहीं तो होगी मुश्किल
वीजा रिन्यूअल को लेकर अहम जानकारी
संयुक्त अरब अमीरात में वीजा रिन्यूअल को लेकर अहम जानकारी जानने जरूरी है। आवेदक का वीजा रिन्यू कराने के लिए पासपोर्ट का एक निश्चित समय के लिए वैध होना जरूरी है। आवेदक को अपना वीजा रिन्यूअल कराने की अनुमति तभी होती है जब आवेदक का पासपोर्ट कम से कम 6 महीने के लिए वैध होता है।
पासपोर्ट को रिन्यू कराना जरूरी
इसीलिए अपने पासपोर्ट को रिन्यू कराना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं होता है तो वीजा के रिन्यूअल में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दुबई में रहने वाले General Directorate of Residency and Foreigners Affairs (the ‘GDRFA’) से अधिक जानकारी ले सकते हैं। लोगों से अपील की जाती है कि वह समय रहते ही अपना पासपोर्ट और वीजा देने वालों के लिए आवेदन करें वरना परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।