पूरी खबर एक नजर,
- Emirates ID को उनके रेसीडेंसी डॉक्यूमेंट के जैसा माना जायेगा
- समय की होगी बचत
Emirates ID को उनके रेसीडेंसी डॉक्यूमेंट के जैसा माना जायेगा
कल यानी कि 11 अप्रैल 2022 से यूएई रेसिडेंट्स का Emirates ID को उनके रेसीडेंसी डॉक्यूमेंट के जैसा माना जायेगा। कल से अगर कोई residency के लिए आवेदन देना है तो उसे दो प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा। पहले वीजा और अमीरात आईडी के लिए अलग अलग प्रक्रिया होती थी।
अब यह एक ही एप्लीकेशन में हो जाएगा। इसके अलावा वीसा स्टाम्प लगाने के लिए अपना पासपोर्ट immigration offices में भी छोड़ने की जरूरत नहीं होगी।
ऐसा करने से उनके पास समय की बचत होगी
Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs and Ports Security (ICP) का कहना है कि ऐसा करने से उनके पास समय की बचत होगी। Emirates ID पर वह सभी जानकारी मौजूद होती है जो वीजा स्टिकर पर होती है।