पूरी खबर एक नज़र,
- एक भिखारी को गिरफ्तार किया गया
- Dh40,000 जब्त किया गया
- UAE में भीख मांगना कानून के खिलाफ
एक भिखारी को गिरफ्तार किया गया
दुबई पुलिस ने एक भिखारी को गिरफ्तार किया है जिसके पास Dh40,000 जब्त किया गया है। रमजान के दौरान मांगते हुए यह पकड़ा गया था। अमीरात में करीब 178 लोगों को भीख मांगते हुए पकड़ा गया है।
बताते चलें कि व्यक्ति की नागरिकता नही बताई गई है लेकिन दुबई पुलिस ने एक फोटो जारी किया है जिसमे वह पैसों के साथ बैठा हुआ है। रमजान के दौरान इस तरह की हरकतों में बढ़ोतरी दर्ज की जाती है। इस तरह की शिकायत 901 या “police eye” या Dubai Police smartphone app पर की जा सकती है।
भीख मांगना कानून के खिलाफ
UAE में भीख मांगना कानून के खिलाफ है। गली सहित कई जगहों पर बैठे लोगों को पैसा देने से मना किया गया है। रमजान के दौरान यह लोग अधिक मात्रा में सक्रिय हो जाते हैं। पुलिस ने कहा है कि जरूरतमंदों की मदद चैरिटी संस्थानों के द्वारा की जाती है।