पूरी खबर एक नजर,
- धूल भरी आंधी के कारण कुछ इलाकों में दृश्यता सौ मीटर से भी कम
- मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट
धूल भरी आंधी के कारण कुछ इलाकों में दृश्यता सौ मीटर से भी कम
संयुक्त अरब अमीरात में धूल भरी आंधी के कारण कुछ इलाकों में दृश्यता सौ मीटर से भी कम हो गई। National Centre of Meteorology (NCM) ने ट्विटर के माध्यम से बताया है कि धूल भरी आंधी पश्चिम से पूर्व और दक्षिण दिशा की ओर बढ़ेगी।
अब धूल धीरे धीरे कम होगी
वहीं NCM ने बताया कि अबु धाबी में कुछ इलाकों में दृश्यता हजार मीटर से कम हो गई। Al Hamra (Al Dhafra) और Umm Al Sheif Island में सबसे कम सौ मीटर की दृश्यता देखने को मिली।
कहा गया है कि कुछ इलाकों में अब धूल धीरे धीरे कम होगी। पहले डिपार्टमेंट की तरफ से कहा गया था कि आने वाले दिनों में धूल भरी आंधी की समस्या कुछ हद तक कम होगी। कई देशों में इस परेशानी के कारण उड़ानों को स्थगित करना पड़ा है।