महिला पर काला जादू करने का आरोप
संयुक्त अरब अमीरात में एक महिला को तीन महीने जेल की सजा सुनाई गई है और भारी जुर्माना लगाया गया है। आरोप है कि वो काला जादू करती थी। कोर्ट ने उसपर Dh50,000 का जुर्माना लगाया है और जेल के बाद देश निकाला की सजा दी है।
उसके जाने के बाद जब बाथरूम चेक किया गया तो उसमें हरा धागा, कपड़े आदि मिले
बताते चलें कि Ajman की एक salon ऑनर ने बताया कि महिला उसकी salon में आई थी और जो आने के बाद बाथरूम गई थी। उसके जाने के बाद जब बाथरूम चेक किया गया तो उसमें हरा धागा, कपड़े आदि मिले।
आरोपी महिला प्रतिबंधित तरीकों से लोगों को नुकसान पहुंचाती है
जब उसकी जांच की गई तो उसके पास talismans, जड़ी बूटी, पीला टाई और बाल मिले। जिसके बाद उसने माना कि किसी दूसरी महिला ने उसे काला जादू करने के लिए कहा है ताकि ऑनर को नुकसान हो। आरोपी महिला प्रतिबंधित तरीकों से लोगों को नुकसान पहुंचाती है।