क्या आप दुबई में नौकरी पाने की सोच रहे हैं? UAE में भारतीयों की बड़ी आबादी है और ये लगातार बढ़ रही है। अब, काम करने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए UAE ने “Work Bundle” नाम का एक नया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है।
तेज़ और आसान वर्क वीज़ा प्रक्रिया हुआ चालू
- समय की बचत: पहले वर्क परमिट और रेजिडेंसी वीज़ा में 30 दिन तक लगते थे, नई “Work Bundle” सुविधा इसे सिर्फ पांच कार्य दिवसों में पूरा कर देगी।
- कम कागज़ी काम: ज़रूरी दस्तावेज़ों की संख्या भी 16 से घटाकर सिर्फ 5 कर दी गई है।
- ऑफिस के कम चक्कर: अब वीज़ा के लिए सिर्फ दो बार विज़िट की ज़रुरत है बजाय सात बार जाने की।
Zero Bureaucracy प्रोग्राम
यह ‘Work Bundle’ सुविधा UAE सरकार के ‘Zero Bureaucracy’ प्रोग्राम का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य है सरकारी कामकाज को आसान बना कर नौकरशाही की परेशानी को कम करना।
Work Bundle: कैसे करेगा काम?
“Work Bundle” भारतीय प्रोफेशनल्स और UAE कंपनियों के लिए हायरिंग और रिन्यूअल दोनों को आसान बनाता है:
- नए कर्मचारी: कंपनी एक एप्लीकेशन से शुरू करती है, फिर वर्क परमिट मिलता है। उसके बाद नए कर्मचारी को मेडिकल जांच और Emirates ID कार्ड बनवाना होगा।
- कर्मचारी रिन्यूअल: कंपनी फिर से एप्लीकेशन से शुरू करती है, और कर्मचारी को मेडिकल जांच और नया Emirates ID लेना होगा।
भारतीयों के लिए बड़ी खबर
UAE में रहने वाले भारतीयों में से लगभग 20% अबू धाबी में और बाकि दुबई और अन्य उत्तरी अमीरात में रहते हैं। साथ ही, दुबई ने भारतीयों के लिए 5 साल वाला मल्टीपल-एंट्री टूरिस्ट वीज़ा भी जारी किया है, जिससे भारतीय कई बार UAE घूमने आ सकते हैं।
अगर आप UAE में काम ढूंढ रहे हैं तो “Work Bundle” आपके लिए बहुत मददगार साबित होगा।