संयुक्त अरब अमीरात में एक महिला बैंक कर्मचारी जिसे गलत तरीके से नौकरी से निकाल दिया गया था उसे वेतन और बोनस के तौर पर सारे पैसे मिलाकर 153000 (3.171.481,10 रुपए) दिरहम अब दिए जाएंगे. जानिए हमारी GulfHindi टीम के साथ पूरे मामले की जानकारी
महिला ने अपने नियोक्ता के खिलाफ एक मुकदमा दायर किया और उसमें उसने बताया कि बिना किसी वैध रीजन के उसके नियोक्ता ने उसे काम से निकाल दिया है. और यहां तक कि काम से निकालने से पहले इसकी जानकारी तक महिला को उसके कंपनी ने नहीं दी है और ना ही यह बताया कि किन कारण की वजह से उसे निकाला जा रहा है या उसकी गलती क्या है.
महिला ने बताया कि वह संबंधित बैंक के साथ पिछले 8 सालों से काम कर रही थी और हर महीने 34000 AED की सैलरी ले रही थी.
नौकरी से बेवजह निकालने के बाद महिला ने कोर्ट को यह बताया और अपने 3 महीने के बकाया वेतन की का भी जिक्र किया इसके साथ एंड ऑफ़ सर्विस बेनिफिट और बेवजह निकाले जाने के कारण कंपनसेशन की भी मांग रखी इतना ही नहीं महिला ने एक्सपीरियंस प्रमाण पत्र के साथ-साथ कोर्ट कचहरी जाने के लिए जो खर्च हुए उसकी भी डिमांड रखी.
बैंक ने कोर्ट को बताया कि उसे उसके खराब प्रदर्शन के वजह से काम से बाहर निकाला गया और उसने और अधिक जानकारी देते हुए कहा कि महिला कई बार या अफसर काम पर तय किए गए समय से देरी से पहुंची थी और इसके साथ ही बिना किसी वैध कारण के वह छुट्टियां ले लेती थी.
लेकिन कंपनी के किसी भी वक्तव्य को लेबर कोर्ट ने नहीं माना और उसने बैंक को आदेश दिया है कि वह तुरंत महिला के खाते में 159000 दिरहम जमा कराएं.GulfHindi.com