यूजीसी नेट के एग्जाम के लिए आवेदन किया है तो आपके लिए है अच्छी खबर
अगर आपने UGC NET के लिए आवेदन किया है तो आपके लिए अच्छी खबर है। मिली जानकारी के अनुसार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। यूजीसी नेट के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद यह पता लगा सकते हैं कि आपका एग्जाम किस स्थान पर पड़ा है।
कब से शुरू होने वाली हैं परीक्षाएं?
बताते चलें कि यूजीसी नेट के लिए आवेदन प्रक्रिया कुछ समय पहले ही समाप्त हो गई थी। अब इसका एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। एग्जाम कल यानी कि 6 दिसंबर से शुरू होने वाला है। यह परीक्षा 6 दिसंबर से शुरू होगी और 14 दिसंबर तक आयोजित की जायेगी।
इसकी शुरुवात इंग्लिश और हिस्ट्री पेपर से होने वाली है। यह परीक्षा 100 अंकों की होगी और परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट लिया जाएगा। ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।