बैंकों के समय समय पर फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव की घोषणा की जाती है। Ujjivan Small Finance Bank के द्वारा fixed deposit पर इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया गया है। 9 महीने के टेन्योर पर ग्राहकों को 7.5% ब्याज दर दिया जाएगा।
जनरल ग्राहकों को कितना मिल रहा है ब्याज दर?
Ujjivan Small Finance Bank के द्वारा 12 महीने के टेन्योर पर ग्राहकों को अधिकतम 8.25% ब्याज दर की घोषणा की गई है। सीनियर सिटीजन को इसी टेन्योर पर 8.75% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। बैंक के द्वारा इंडिविजुअल और नॉन इंडिविजुअल ग्राहकों के लिए बैंक ऑफर में Platina deposits की घोषणा की गई है।
वहीं अगर कोई ग्राहक 1 साल के लिए फिक्स डिपॉजिट पर 8.25% का इंटरेस्ट रेट दिया गया है। वहीं Utkarsh Small Finance Bank पर 8% इंटरेस्ट रेट और Unity Small Finance Bank पर 7.85% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। AU Small Finance Bank पर एक साल के डिपॉजिट पर 7.25% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। बैंक में जाकर आसानी से जमा कर सकते हैं।