रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध ने अब एक बेहद खतरनाक मोड़ ले लिया है। मामला रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के आवास पर कथित ड्रोन हमले से जुड़ा है, जिसने दोनों देशों के बीच तनाव को चरम पर पहुंचा दिया है। मास्को ने सीधा आरोप लगाया है कि कीव ने पुतिन के नोवगोरॉद क्षेत्र स्थित आवास को निशाना बनाने की कोशिश की। दूसरी तरफ, यूक्रेन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे रूस का ही रचा हुआ नाटक करार दिया है, ताकि युद्ध को और भड़काया जा सके।
रूस का दावा: रात के अंधेरे में 91 ड्रोन से किया गया हमला, एयर डिफेंस ने नाकाम की बड़ी साजिश
रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि 28-29 दिसंबर की दरमियानी रात यूक्रेन ने नोवगोरॉद क्षेत्र में पुतिन के राज्य आवास पर बड़ा हमला करने की कोशिश की। रूसी रक्षा मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इस हमले के लिए कुल 91 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। रूस का दावा है कि उनके मुस्तैद एयर डिफेंस सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर तकनीक ने सभी ड्रोन्स को हवा में ही मार गिराया। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने या किसी बड़े बुनियादी ढांचे के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन रूस इसे एक सीधी चुनौती मान रहा है।
निशाने पर था पुतिन का बेहद सुरक्षित ‘वैलदाई’ आवास, जिसे माना जाता है अभेद्य किला
रूस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, हमले का मुख्य निशाना नोवगोरॉद क्षेत्र में स्थित पुतिन का सरकारी आवास था। इसे ‘वैलदाई’ या ‘डोल्गिये बोरोडी’ रेजिडेंस के नाम से भी जाना जाता है। भौगोलिक रूप से यह मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग के बीच एक शांत झील वाले इलाके में स्थित है। यह एक वीआईपी रेजिडेंस माना जाता है, जहाँ सुरक्षा व्यवस्था हमेशा बेहद कड़ी रहती है। ऐसे अति-सुरक्षित क्षेत्र को निशाना बनाने की कोशिश ने रूसी सुरक्षा एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया है।
यूक्रेन का पलटवार: जेलेंस्की ने आरोपों को बताया ‘मनगढ़ंत कहानी’, कहा- हमले का बहाना ढूँढ रहा रूस
इस गंभीर आरोप पर यूक्रेन ने तीखी और त्वरित प्रतिक्रिया दी है। यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की ने रूसी दावों को “पूरी तरह से गढ़ी हुई कहानी” बताया है। जेलेंस्की का कहना है कि रूस ऐसे झूठे दावे इसलिए कर रहा है ताकि वह यूक्रेन पर नए और बड़े हमलों को सही ठहरा सके। यूक्रेनी विदेश मंत्रालय और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी स्पष्ट किया कि पुतिन के घर पर ड्रोन हमले की न तो उनकी कोई योजना थी और न ही ऐसा कोई सीक्रेट ऑपरेशन चलाया गया। यूक्रेन का मानना है कि यह रूस की प्रोपेगेंडा मशीनरी का हिस्सा है।
शांति वार्ता के बीच तनाव: ट्रम्प की कोशिशों और पुतिन-जेलेंस्की मुलाकात के बीच हुआ यह विवाद
यह कथित हमला ऐसे संवेदनशील वक्त में सामने आया है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प युद्ध को खत्म करने के लिए शांति समझौते की कोशिशें तेज कर रहे हैं। गौरतलब है कि फ्लोरिडा में जेलेंस्की और ट्रम्प की मुलाकात के तुरंत बाद पुतिन और ट्रम्प के बीच फोन पर बातचीत हुई थी। इस बातचीत में पुतिन ने कथित हमले का मुद्दा जोर-शोर से उठाया और चेतावनी दी कि ऐसी घटनाओं से रूस बातचीत की मेज पर अपना रुख और सख्त कर सकता है। विश्लेषकों का मानना है कि यह घटना शांति प्रयासों को पटरी से उतार सकती है।
रूस ने दी ‘राज्य आतंकवाद’ के जवाब में सैन्य कार्रवाई की धमकी, पीएम मोदी ने की संयम की अपील
रूसी विदेश मंत्री लावरोव ने तल्ख तेवर अपनाते हुए इस ड्रोन हमले को “राज्य आतंकवाद” (State Terrorism) की संज्ञा दी है। उन्होंने साफ संकेत दिया कि मास्को ने इसके जवाब में यूक्रेन पर बड़ी जवाबी सैन्य कार्रवाई के लक्ष्य और समय पहले ही तय कर लिए हैं। इस बढ़ते तनाव पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की भी नजर है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई देशों के नेताओं ने इस कथित हमले की खबर पर गहरी चिंता जताई है और दोनों पक्षों से संयम बरतने व बातचीत के जरिए समाधान निकालने की अपील की है, ताकि स्थिति नियंत्रण से बाहर न जाए।




