हज मंत्रालय के द्वारा तीर्थ यात्रियों के लिए जारी किया गया अपडेट
सऊदी में हज मंत्रालय के द्वारा दिए गए अपडेट के अनुसार चुनिंदा समय के लिए तीर्थ यात्रियों को उमराह परमिट नहीं जारी किया जाएगा। Ministry of Hajj and Umrah के द्वारा यह घोषणा की गई है कि Dhul Qada 16 यानी कि 24 मई से लेकर Dhul-Hijjah 20 यानी कि 26 जुन तक उमराह परमिट नहीं जारी किया जाएगा।
यह भी कहा गया है कि अगर पहले से किसी तीर्थ यात्री के पास सर्टिफाइड हज परमिट है इस ही यह सेवा दी जाएगी बाकी तीर्थ यात्रियों को इस दौरान उमराह परमिट नहीं दिया जाएगा।
हज सीजन के दौरान तीर्थ यात्रियों की बढ़ रही है संख्या
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि हर सीजन के दौरान मक्का के ग्रैंड मस्जिद में तीर्थयात्री की संख्या बढ़ रही है ऐसे में बढ़ती संख्या को कंट्रोल करने के लिए यह फैसला लिया गया है। इस बात का भी ख्याल रखना होगा कि 2 जून से लेकर 20 जून तक अगर कोई व्यक्ति बिना हज परमिट के मक्का में प्रवेश की कोशिश करता है तो उसपर मंत्रालय के द्वारा 10,000 riyals का जुर्माना लगाया जाएगा।